GSW
  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • Contact
  • Spiritual Definitions

वेबसाइट और सुविधा।  

वेबसाइट वेब पर स्थित उस जगह को कहते हैं उपयोगकर्ता लोग अपने कंप्यूटर तथा मोबाइल फ़ोन की सहायता से घूमने आते है। घूमने के दौरान उपयोगकर्ता नई सुचनाओं के बारे मैं पता करते है, चीजों के बारे मैं जानकारी लेते है तथा समझ आने पर लेन-देन करते हैं।यह लेन-देन कई तरह के हो सकते है जैसे की व्यक्तिगत बायोडाटा , संपर्क विवरण या फिर ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में एक दूसरे के बैंक अकाउंट डिटेल का लेन-देन। काम पूरा हो जाने पर  उपयोगकर्ता वेबसाइट पर से चले जाते है और काम पड़ने पर दुबारा मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से वेबसाइट पर आते है। आज की २१ वी सताब्दी मैं लोग अधिकतर काम वेबसाइट पर आ - जा कर ही कर रहे है जिससे ना केवल ऊर्जा, मनी और पेट्रोल की बचत होती है बल्कि इन सबसे भी महत्पूर्ण चीज व्यक्ति के समय का भी अधिकाधिक उपयोग होता है।वेबसाइट द्वारा प्रदान की जाने वाले यह सब सुविधाएं वेबपेज, होम पेज, सब पेज तथा वेबसाइट के एड्रेस जिससे की टेक्निकल भाषा मैं यूआरएल करते है, के सहयोग से पूरी की जाती हैं।    ​
Picture
​वेबपेज के बारे मैं ​

वेबसाइट एक बुक की तरह होती है जिसमे कई सारे पेज होते है और जिस तरह से बुक के पेज मैं आप पढ़ सकते हो, देख सकते हो, एक पेज से दूसरे पेज पर जा सकते हो ठीक उसी प्रकार वेब पेज पर भी आप से सब तो कर ही सकते हो बल्कि और भी कई सारी सुविधाओं जैसे की गाना सुनना, मूवी देखना, खाना आर्डर करना और दोस्तों से बात करना यहाँ तक की आप अपने गांव से विदेश मैं रह रहे दोस्त को देख भी सकते हो।   
Picture
​होमपेज किसे कहते हैं
​
होम पेज वेबसाइट का मुख्य पेज होता है। होम पेज की मदद से आप लेटेस्ट और फ्रेश प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के बारे मैं पता लगा सकते हो और अपनी जरुरत की इनफार्मेशन के बारे मैं तुरंत जान सकते हो। वेबसाइट का होम पेज वेबसाइट की आपकी यात्रा मैं वेबसाइट के अलग-अलग भागों की सेर करने मैं बहुत ही एहम भूमिका निभाता है आप बस एक क्लिक या एक टच मैं बहुत सारी दूरी  चंद सेकण्ड्स मैं पूरी कर सकते हों।  
Picture
सब पेज क्या है ​
कुछ वेबसाइट बहुत बड़ी तथा हजारों लाखों उपयोगकर्ताओं को ध्यान मैं रख कर बनाई जाती है जिससे की हर एक की डिमांड को पूरा किया जा सके पर इतने सारे लोगो को सिर्फ होम पेज के द्वारा गाइड नहीं किया जा सकता और इसीलिए होम पेज को सपोर्ट करने के लिए एक अलग पेज वेबसाइट पर क्रिएट किया जाता है जिससे सब पेज कहते हैं।
Picture
वेबसाइट का एड्रेस | URL |​
किसी जगह पर जाने के लिए एड्रेस का होना अति आवश्यक है अगर आपके पास वेबसाइट का एड्रेस है तो आप अपने मोबाइल ता कंप्यूटर का उपयोग करके सम्बंधित वेबसाइट पर पहुँच सकते हो और वेबसाइट के अलग अलग पेज जैसे की होम पेज , सब पेज या प्रोडक्ट्स और सर्विसेज वाले पेजेज को एक्सेस कर सकते हो। वेब पर एड्रेस सामान्तया www से शुरू होते हैं तथा .com, .in आदि  पर ख़त्म होते हैं।
हमें खेद है लेकिन यह स्थान क्रिएटर कम्युनिटी मेम्बर ​ के संदेश के लिए आरक्षित है।  
- Name Here, Designation Here, GSWCC
हमें खेद है लेकिन यह स्थान व्यक्तिगत सामाजिक रूप से जिम्मेदार सदस्य के संदेश के लिए आरक्षित है।  
- Name Here, Location, ISR
Powered by Create your own unique website with customizable templates.
  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • Contact
  • Spiritual Definitions