गोल / लक्ष्य क्या है।
किसी काम को करने में दी जाने वाली एनर्जी और टाइम के बदले में प्राप्त की जाने वाली उपलब्धि को गोल कहते हैं।
मान लिए आप कोई काम स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो काम स्टार्ट करने के पहले आप सोचते है की इस काम के करने से क्या प्राप्त होगा और जो प्राप्त होगा उसे कैसे पहचाना जायेगा। इसलिए किसी भी काम को स्टार्ट करने से पहले यह निर्धारित किया जाता है कि इस काम में लगने वाली एनर्जी तथा टाइम के बदले में क्या उपलब्धि प्राप्त करनी है और कितने टाइम मैं करनी है।
गोल / लक्ष्य कैसे काम करता है लक्ष्य कैसे काम करता है
यह काम के दौरान आपके मन तथा शरीर को एक साथ लाने का एक मात्र तथा प्रभावकारी तरीका है। लक्ष्य आपका फोकस, निर्णय और एक्शन को संरेखित करने का काम करता है।
लक्ष्य की मदद से ही आप अपने टाइम और एनर्जी का सदुपयोग कर सकते है। एक ही टाइम पीरियड में हमारे पास कई सारे काम होते हैं तथा इसी टाइम में नए काम करने की भी सोचते हैं ऐसे में हमारे एक्शन टाइम और एनर्जी के लिए बड़ी चुनौती बन जाते हैं। और अगर हमने पहले से ही अपने गोल सेट नहीं किये हैं तो या तो काम आधा अधूरा होता है या फिर बीच मैं ही रुक जाता है या फिर हमें वो उपलब्धि नहीं मिल पाती है जो वास्तव मैं मिलनी चाहिए थी।
गोल आपके फोकस को क्लियर करता है और गाइड करता है की किस टाइम पर क्या काम करना है और उस काम को अच्छी तरह से पूरा करने के लिए क्या एक्शन्स करने है , इस तरह से गोल ना केबल आपके काम की सही शुरुवात करने में मदद करता है बल्कि शुरू किये गए काम को सफलतापूर्वक संपादन में भी एहम योगदान निभाता है।
लक्ष्य की मदद से ही आप अपने टाइम और एनर्जी का सदुपयोग कर सकते है। एक ही टाइम पीरियड में हमारे पास कई सारे काम होते हैं तथा इसी टाइम में नए काम करने की भी सोचते हैं ऐसे में हमारे एक्शन टाइम और एनर्जी के लिए बड़ी चुनौती बन जाते हैं। और अगर हमने पहले से ही अपने गोल सेट नहीं किये हैं तो या तो काम आधा अधूरा होता है या फिर बीच मैं ही रुक जाता है या फिर हमें वो उपलब्धि नहीं मिल पाती है जो वास्तव मैं मिलनी चाहिए थी।
गोल आपके फोकस को क्लियर करता है और गाइड करता है की किस टाइम पर क्या काम करना है और उस काम को अच्छी तरह से पूरा करने के लिए क्या एक्शन्स करने है , इस तरह से गोल ना केबल आपके काम की सही शुरुवात करने में मदद करता है बल्कि शुरू किये गए काम को सफलतापूर्वक संपादन में भी एहम योगदान निभाता है।
यज्ञ करना कैसे सीखें ?
क्या आप घर बैठे अपने आप यज्ञ सीखना चाहते हैं ? तो अभी निचे दिए गए लिंक पर जाएँ
गोल / लक्ष्य महत्वपूर्ण क्यों है
गोल सफलता और असफलता के बीच के फर्क को बताता है एवं काम करने वाले की
गोल किसी काम की आखिरी तक की पिक्चर दिखता है और इसी खासियत की वजह से काम के साथ साथ गोल की बात की जाती है जिससे की काम शुरू करने के पहले शुरुवात, मध्य और अंत की स्थितियों की समझ आ जाये और कर्त्ता उसी के अनुसार खुद को तैयार शुरू करना, विकशित करना और सीखना स्टार्ट कर सके।
गोल सफलता और असफलता के बीच के फर्क को बताता है एवं काम करने वाले की मेहनत, लगन और गोल के प्रति उसके समर्पण को दर्शाता है और इसीलिए गोल बहुत ही महत्पूर्ण होता है।
गोल किसी काम की आखिरी तक की पिक्चर दिखता है और इसी खासियत की वजह से काम के साथ साथ गोल की बात की जाती है जिससे की काम शुरू करने के पहले शुरुवात, मध्य और अंत की स्थितियों की समझ आ जाये और कर्त्ता उसी के अनुसार खुद को तैयार शुरू करना, विकशित करना और सीखना स्टार्ट कर सके।
गोल सफलता और असफलता के बीच के फर्क को बताता है एवं काम करने वाले की मेहनत, लगन और गोल के प्रति उसके समर्पण को दर्शाता है और इसीलिए गोल बहुत ही महत्पूर्ण होता है।
अपने निर्णय पर जश्न मनाएं !!!
गोल आपको मौका देता है अपनी प्रतिभा तथा जूनून को दिखाने का इसलिए काम को स्टार्ट करने के पहले काम के बारे में समझे, अपने जीवन के लिए उसकी जरुरत को समझे तथा सबसे जरुरी काम से आने वाले अचीवमेंट को समझे और समझ आने के बाद प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ गोल प्राप्त करने में पूरी मेहनत से जुट जाएँ।

Gaurav Sharma
Tokyo, Japan
Tokyo, Japan