ब्रांडिंग क्या है
अपने ग्राहकों या सदस्यों की खुशी के लिए प्रेरणात्मक स्रोतों से प्रेरणा प्रदान करना। यहाँ तुम्हे ये क्लियर करने की जरुरत है कि ब्रांडिंग की बात वही करते हैं तो कुछ अलग करते है, व्यक्तिगत हितों के साथ साथ सामाजिक हितों तथा सामुदायिक सेवा एवं समाज के विकाश और उठान में रूचि रखते है।
बिज़नेस आपको अवसर देता है ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट होने का, उनसे रिलेशन बनाने का, लेन-देन करना का तथा सबसे बहुमूल्य उपहार अपने जूनून में रहने का तथा जिंदगीभर का काम देने का इसलिए यह बहुत जरुरी है किआपको भी इसके बदले में सोशल रिस्पांसिबिलिटी की चाह होनी चाहिए जिससे की आपका बिज़नेस लम्बे समय तक लोगों में अपनी जगह बनाये रखे ।
बिज़नेस आपको अवसर देता है ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट होने का, उनसे रिलेशन बनाने का, लेन-देन करना का तथा सबसे बहुमूल्य उपहार अपने जूनून में रहने का तथा जिंदगीभर का काम देने का इसलिए यह बहुत जरुरी है किआपको भी इसके बदले में सोशल रिस्पांसिबिलिटी की चाह होनी चाहिए जिससे की आपका बिज़नेस लम्बे समय तक लोगों में अपनी जगह बनाये रखे ।
यज्ञ करना कैसे सीखें ?
क्या आप घर बैठे अपने आप यज्ञ सीखना चाहते हैं ? तो अभी निचे दिए गए लिंक पर जाएँ
ब्रांडिंग का महत्व
एक बात गौर करने की है और बहुत सिंपल है समझ में आ जाएगी की ख़ुशी मानव जीवन की बेसिक सी चाह है और लगभग सारे इंसान ये चाहते है अगर अब आप उनकी ख़ुशी का कारण बन सकते हैं तो जाहिर सी बात है वो भी आपके हितों की पूर्ति का जरिया बनेंगे तथा आपके बिज़नेस के हित में फैसला लेने में हमेशा साथ होंगे।
व्यवसाय और ब्रांडिंग के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है, यह व्यवसाय से बाहर है और यह प्रोडक्ट मार्केटिंग से भी परे है यह उन लोगों के साथ वास्तविक रिश्ते हैं जो आपके लिए अज्ञात हैं लेकिन आपकी संतुष्टि में किसी न किसी प्रकार से योगदान करते है अब चाहे वो योगदान आपके पर्सनालिटी के बारे में सोचना, चाहे आपके बिज़नेस के बारे में बात करना, चाहे आपके द्वारा बनाए या बेचे जा रहे प्रोडक्ट्स को लोगों को खरीदने की सलाह देना या फिर ओवरआल अच्छी फीलिंग रखना।
व्यवसाय और ब्रांडिंग के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है, यह व्यवसाय से बाहर है और यह प्रोडक्ट मार्केटिंग से भी परे है यह उन लोगों के साथ वास्तविक रिश्ते हैं जो आपके लिए अज्ञात हैं लेकिन आपकी संतुष्टि में किसी न किसी प्रकार से योगदान करते है अब चाहे वो योगदान आपके पर्सनालिटी के बारे में सोचना, चाहे आपके बिज़नेस के बारे में बात करना, चाहे आपके द्वारा बनाए या बेचे जा रहे प्रोडक्ट्स को लोगों को खरीदने की सलाह देना या फिर ओवरआल अच्छी फीलिंग रखना।
ब्रांडिंग का अर्थ
जाहिर सी बात है जो अनजान या जान पहचान वाले लोग आपकी संतुष्टि में शामिल है तो आप भी उनकी नीड तथा अच्छे अनुभवों के लिए जिम्मेदार है पर यहाँ जिम्मेदारी का मतलब है आप जितना एक्शन और क्रिया से उनके जीवन का हिस्सा बन सकते है। किसी भी प्रकार के संसाधन चाहे वो भौतिक सामग्री हो या फिर बौद्धिक मतलब अच्छे विचार, आदर्श-वाक्य, नीति-वाक्य आदि से आप उनके जीवन और सोच में शामिल हो सकते हो।
ऐसा करके आप उन्हें ज्ञान से सशक्त कर सकते हो जोकि उन्हें सही तथा उपयोगी समझ प्राप्त करने में मदद करती है और यही ब्रांडिंग का असली मकसद होना चाहिए की आप उनके आइडियाज के बारे में उत्साहित करें और दोनों की मिली जुली इच्छा शक्ति से अस्तित्व में लाएं।
ऐसा करके आप उन्हें ज्ञान से सशक्त कर सकते हो जोकि उन्हें सही तथा उपयोगी समझ प्राप्त करने में मदद करती है और यही ब्रांडिंग का असली मकसद होना चाहिए की आप उनके आइडियाज के बारे में उत्साहित करें और दोनों की मिली जुली इच्छा शक्ति से अस्तित्व में लाएं।
ब्रांडिंग की शक्ति
ब्रांडिंग में आप अपने कस्टमर्स, मेम्बर्स या नागरिकों की आशाओं की जिम्मेदारी लेते है और एक बात अब यहाँ ध्यान देना कि तुम सिर्फ यहाँ पर निमित हो सबकी ख़ुशी के सोर्स नहीं हो तुम्हारा काम है की सब की आशाओं के लिए अच्छी कामना रखना और जब आप इतने बड़े लेवल पर कामना करोगे तो यकीन मानों अपने बिज़नेस में बहुत अच्छा कर जाओगे।
Note: ब्रांडिंग का मतलब समझ आने के बाद अगर मन में यह एहसास घर करने लग जाये की एडवरटाइजिंग , मार्केटिंग, सेल्स आदि एक्टिविटी में अगर शुरुवाती दौर से ही ब्रांडिंग शामिल हो जाये तो कस्टमर्स के मन में जगह बनना शुरू हो जाता है जिससे बिज़नेस बढ़ने लगता है। और अपने बिज़नेस के इंटेंशन को शो करने वाला प्रेरणादायक बौद्धिक या भौतिक सामग्री का आईडिया आने लगता है
Note: ब्रांडिंग का मतलब समझ आने के बाद अगर मन में यह एहसास घर करने लग जाये की एडवरटाइजिंग , मार्केटिंग, सेल्स आदि एक्टिविटी में अगर शुरुवाती दौर से ही ब्रांडिंग शामिल हो जाये तो कस्टमर्स के मन में जगह बनना शुरू हो जाता है जिससे बिज़नेस बढ़ने लगता है। और अपने बिज़नेस के इंटेंशन को शो करने वाला प्रेरणादायक बौद्धिक या भौतिक सामग्री का आईडिया आने लगता है
Just for you
What next :