GSW
  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • भौतिक जीवन
  • रोजगार निर्माण
  • Contact
Picture

International platform

Engineer : Rajesh Chaudhary, Bharatpur
This is international platform
में अपने भैया गौरव शर्मा को धन्यवाद कहना चाहता हूँ जिन्होंने GSW के माध्यम से हम इंजीनियर को एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार कर के दिया हैं जिसके द्वारा हम अपने पैशन को सही दिशा में उपयोग कर पाएं तथा इंजीनियरिंग करियर के अपने सपनों को ग्लोबल, इंटरनेशनल, ओवरसीज तथा मल्टी नेशनल कंपनियों में काम करके पूरा कर पाएं। 

​इस इंटरनेशनल प्लेटफार्म के साथ हम सावित कर पाएं की भरतपुर के युवा तथा साथी इंजीनियर भी अपने जीवन के कुछ ऐसा करके दिखाएँ जैसा की डेवेलोप देशों के इंजीनियर कर रहे हैं और इंटरनेट इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री तथा और भी कई सारे सेक्टर्स में अपनी प्रतिभा से इंडस्ट्रीस तथा बिज़नेस को सपोर्ट कर पाएं। 

अगर हम खुद पर विश्वास कर पाएं GSW के ज्ञान से अपने थॉट्स को आर्गनाइज्ड कर पाए और अपने जीवन में वास्तव में कुछ कर दिखने की ठान लें तो यह वेबसाइट माइलस्टोन सावित हो सकती है क्योंकि यहाँ से हमे जापान से डायरेक्ट इंडिया में ग्लोबल इनफार्मेशन, इंडस्ट्री की सूचना तथा नए ज़माने की टेक्नोलॉजी के साथ साथ आने वाली नई इंडस्ट्रियल रेवोलुशन ४.० के बारे में अवगत जागरूक किया जा रहा है जो अभी हमारी पहुँच से बहुत दूर है। 

GSW वास्तव में भरतपुर में पहला ऐसा इंटरनेशनल प्लेटफार्म हैं जहाँ टेक्निकल लाइन के तथा इंजीनियर वर्ल्ड वाइड वेल नोन जापानीज टेक्नोलॉजी की इनफार्मेशन डायरेक्ट टोक्यो से भरतपुर में अपने फ़ोन पर प्राप्त कर सकते हैं।  

GSW की पहली सालग्रह पर में सभी GSW मेंबर्स को हार्दिक शुभकामना देता हूँ और खास तौर पर भैया गौरव शर्मा को तेह दिल से शुक्रिया देता हूँ की वह इतनी दूर से हम सब इंजीनियर के बारे में सोच रहे हैं एवं समय-समय पर इंटरनेशनल जॉब्स ऑफर करने वाली जापानीज कंपनियों के बारे में फब पर इंजीनियर के ग्रुप में हमें सही टाइम पर इनफार्मेशन सेंड कर रहे हैं और एक ऐसा प्लेटफार्म डेवेलोप कर रह है जहाँ हम अपनी डिजिटल स्किल्स प्राप्त कर सकें और आने वाले टाइम की जॉब्स के लिए खुद को तैयार कर सकें। 

रिलेवेंट अवसर तथा इनोवेटिव आइडियाज से इंटरनेट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के बारे में समझा रहे है जिससे की हम अपनी आर्गेनाइजेशन तथा कंपनी में इस आधुनिक समय में एहम रोल अदा कर सकें। 

Picture

Get the latest topics, stories, inspirations and contents from GSW.

Subscribe Now
Gaurav Sharma          Terms & Conditions        Privacy concerns

  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • भौतिक जीवन
  • रोजगार निर्माण
  • Contact