GSW
  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • Contact
  • Spiritual Definitions

​एकांत की देखरेख 

​हम आपके एकांत की परवाह करते है क्योंकि हम जानते हैं कि मानव जीवन में एकांत की स्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Our Intention
​GSW द्वारा समाज में ज्ञान को लाने का प्रयाश किया जाता है तथा साथ की साथ यह भी प्रयाश किया जाता है कि समाज मैं लाये जा रहे ज्ञान को हर एक उस व्यक्ति तक पहुँचाया जाये जिसको अपने प्रोफेशनल या पर्सनल लाइफ में इसकी जरुरत है। ऐसा करने के लिए और सिर्फ इसी पर्पस के लिए गज़व लोगों से उनकी पर्सनल डिटेल्स शेयर करने का अनुरोध करती है जिससे की उनसे कांटेक्ट किया जा सके और आने वाले इवेंट्स के लिए संपर्क किया जा सके। 
Information and Trust
​लोग गज़व को अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे की नाम, काम, उम्र, पता और भी कई सारी जानकारी उपलब्ध करते है पर ये जानकारी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं है क्योंकि हम सब जानते हैं कि हम सिर्फ उसी के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स प्रोवाइड कराते हैं जिन पर हमें भरोषा होता है और गज़व इस भरोसे के लिए तेह दिल से आपका अभीनंदन करती है। 
Our people
​और भरोषा रातों रात पैदा नहीं किया जा सकता। हमारे मेंबर जिन्होंने अपना पूरा जीवन भरतपुर मैं ही बिताया है, 60 साल से ऊपर के GSW के संरक्षक जिन्होंने अपना पूरा जीवन विचारधारों पर जिया है, हमारे साथी शिक्षाविद जिन्होंने पूरी तन्मयता से शिक्षा द्वारा समाज की सेवा की है तथा और भी कई सारे मेंबर्स जो समाज की भलाई के लिए सोचते है, GSW के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन अभियानों के द्वारा GSW द्वारा समाज के सेवा तथा सहयोग के लिए किये जा रहे कार्यों से लोगों को अवगत करते है, उन्हें प्रेरित करते है तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी के भाव से लोगों मैं भरोषा पैदा करते है और लोग हमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी देने में संतुष्ट महसूस करते है। 
Committment
​हम कभी भी तथा किसी भी स्थिति में आपकी पर्सनल इनफार्मेशन को नहीं ही डायरेक्ट तथा ना ही किसी अन्य माध्यम से किसी और के साथ शेयर करेंगे। हम हमेशा प्रयाश करेंगे की आपकी इनफार्मेशन आपके लिए तथा आपके इंटरेस्ट के इवेंट्स और नॉलेज को आपके पास लाये तथा साथ की साथ हम हमेशा यह भी प्रयाश करते रहेंगे की आपकी इनफार्मेशन आपके एकांत में दखल ना दे। 
Never, Ever
हम ऐसा नहीं करेंगे 
  • आपकी इनफार्मेशन को सेकंड या थर्ड पार्टी को बेचना 
  • आपकी इनफार्मेशन को सार्वजनिक रूप से दिखाना 
  • आपके रिलेशन्स के स्टेटस को बताना 
  • आपके इंटरेस्ट को किसी को शेयर करना 
  • आपके सवाल को किसी को बताना 
  • आपके डाटा को किसी और को देना 
  • तथा आपकी अनुमति के बिना आपसे कांटेक्ट करना 
हमें आशा है कि GSW के एकांत की देखरेख विचारधारा के बारे मैं जान कर आप पहले से ज्यादा जुड़ा हुआ और निश्चिंत महसूस कर रहे हैं। और आख़िरकार मनुष्य होने के नाते एक दूसरे के प्रति हमारी भावपूर्ण निष्ठा एक दूसरे के विकाश में सहायक बनेगी। 

आपके भरोसे पर खरा उतरने के लिए GSW हमेशा प्रयत्न करती रहेगी। 
Powered by Create your own unique website with customizable templates.
  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • Contact
  • Spiritual Definitions