नरसिम्हा भगवान
हमारे और अनुभव के बीच एक और अस्तित्व की एहम भूमिका होती है जिसे बहुत कम लोग ही अपनी पूरी जिंदगी में जान पाते हैं और वह है चेतना (कॉउन्सयसनेस्स)।
भगवान नरसिम्हा चेतना के देव तथा स्वामी होते हैं। नरसिम्हा देव की आरती की वीडियो इस पेज पर उपलब्ध है।
आरती को अनुभव करने की विधि:
आरती को अनुभव करने की विधि:
- सबसे पहले आप जिस भी अवस्था चाहे खड़े हों या बैठे हो या फिर सोये हुए हो पर अपना ध्यान लाएं।
- मन में विचार करें कि आप इस पल में एक सुनने वाला के रोल में है।
- वीडियो को प्ले करने से पहले सारा ध्यान अपने कानों पर लाएं और आरती के हर एक शब्द को अपने कानों से स्पर्श होने का अनुभव करें।
- तथा नियमित रूप से इस आरती का श्रवण करें।
वैसे तो चेतना ही यूनिवर्स की सारी शक्तियों का आधार है पर इस आरती के नियमित श्रवण से प्रारंभिक तौर पर सबसे पहले आपका प्रभावशाली व्यक्तित्व बनाना शुरू होने लगेगा। पूरी आरती को सिर्फ सुनने पर ध्यान दें तथा चेतना के रहस्यों के बारे में अधिक जानने के लिए कमेंट कर सकते हैं।