Feeling Connected
GSW एक समाज सेवक वेबसाइट के रूप में सामने आयी है। GSW के बारे में मुझे मेरी दोस्त यामिनी के माध्यम से पता चला उसके कुछ दिन बाद मैंने GSW को खोला उसको पढ़ा तथा उसके विज़न और गोआल के साथ मुझे जुड़ाव सा महसूस होने के कारण मेरी उत्सुकता इसके प्रति और बढ़ी।
फलस्वरूप इसके पेज पर उपलब्ध कांटेक्ट इनफार्मेशन के माध्यम से मैंने कुछ सवाल पूछे हालाँकि जबाब जल्द प्राप्त नहीं हुआ। 26 अक्टूबर 2017, वेबसाइट के फाउंडर गौरव शर्मा से प्रथम वार्ता ईमेल तथा फेसबुक के माध्यम से हुई। उन्होंने इसके गोआल से मुझे अवगत कराया, सुन कर काफी सुखद महसूस हुआ कि भरतपुर में इंटरनेट मार्केटिंग की इंटरनेशनल नॉलेज को जापान से यहाँ पहुँचाया जायेगा, जिससे की युवा डिजिटल स्किल्स के बारे में जाने और उन्हें भी ग्लोबल प्लेटफार्म तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।
फलस्वरूप इसके पेज पर उपलब्ध कांटेक्ट इनफार्मेशन के माध्यम से मैंने कुछ सवाल पूछे हालाँकि जबाब जल्द प्राप्त नहीं हुआ। 26 अक्टूबर 2017, वेबसाइट के फाउंडर गौरव शर्मा से प्रथम वार्ता ईमेल तथा फेसबुक के माध्यम से हुई। उन्होंने इसके गोआल से मुझे अवगत कराया, सुन कर काफी सुखद महसूस हुआ कि भरतपुर में इंटरनेट मार्केटिंग की इंटरनेशनल नॉलेज को जापान से यहाँ पहुँचाया जायेगा, जिससे की युवा डिजिटल स्किल्स के बारे में जाने और उन्हें भी ग्लोबल प्लेटफार्म तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।
GSW का धेय वाक्य मुझे बहुत अच्छा लगता है - फील कनेक्टेड।
कुछ समय बाद में GSW से पूरी तरह जुड़ गयी, डिजिटल स्किल्स प्राप्त करने के लिए SEO का इंटरव्यू दिया, इंटरव्यू क्लियर हुआ और अब मेरे अलावा लगभग 15 स्टूडेंट्स GSW के SEO कोर्स को सीख रहे हैं।
जहाँ तक पर्सनल लाइफ और थिंकिंग का सवाल है GSW से उसमे परिवर्तन आये हैं। मैंने हमेशा से चाहा था की सोसाइटी को कैसे सर्व किया जाये और GSW के माध्यम से एक प्लेटफार्म मिल गया अपनी इच्छा को पूरी करने का।
जो एक दूसरे से जुड़े रहने के भाव को उजागर करता है। में स्वम के द्वारा इसके विज़न से जुड़ा हुआ महसूस करती हूँ। और कोशिस करती रहती हूँ की अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में अवेयर करूँ जिससे की वो भी GSW से जुड़ पाएं।
13 February 2018 को GSW द्वारा सनातन स्कूल में डिजिटल कल्चर इंट्रोडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे हमें डिजिटल कल्चर और ह्यूमन एक्सपीरियंस के बारे में अवगत कराया गया तथा साथ की साथ स्टूडेंट्स को इंटरनेट इंडस्ट्री और टीचर्स को रेस्पॉन्सिव टीचिंग के बारे में समझाया गया।
कार्यक्रम के दौरान हमने रियल टाइम कम्युनिकेशन पर काम किया तथा नए लोगों से बात करना, अपने विचार शेयर करना, अपने मैसेज को उन तक पहुंचना तथा समझने के बारे में सीखा। DCHE इवेंट में बिज़नेस के बारे में डिजिटल स्किल्स के महत्व को समझा हालाँकि इस इवेंट में कम संख्या रहने से निराशा हुई पर अगले इवेंट में ज्यादा संख्या में लोग शामिल हुए। ओवर आल प्रोग्राम से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला जैसे कि अपने व्यव्हार तथा सोच में परिवर्तन ला कर समाज में परिवर्तन लाने एहम भूमिका निभाई जाये।
16 मार्च 2018 को GSW अपनी स्थापना की पहली सालग्रह मना रही है, हम सब इस दिन को सेलिब्रेट करेंगे। मुझे आशा है GSW जल्द ही भरतपुर में लोकप्रिय होगी और लोगों में फील कनेक्ट का भाव पैदा करेगी।
जहाँ तक पर्सनल लाइफ और थिंकिंग का सवाल है GSW से उसमे परिवर्तन आये हैं। मैंने हमेशा से चाहा था की सोसाइटी को कैसे सर्व किया जाये और GSW के माध्यम से एक प्लेटफार्म मिल गया अपनी इच्छा को पूरी करने का।
जो एक दूसरे से जुड़े रहने के भाव को उजागर करता है। में स्वम के द्वारा इसके विज़न से जुड़ा हुआ महसूस करती हूँ। और कोशिस करती रहती हूँ की अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में अवेयर करूँ जिससे की वो भी GSW से जुड़ पाएं।
13 February 2018 को GSW द्वारा सनातन स्कूल में डिजिटल कल्चर इंट्रोडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे हमें डिजिटल कल्चर और ह्यूमन एक्सपीरियंस के बारे में अवगत कराया गया तथा साथ की साथ स्टूडेंट्स को इंटरनेट इंडस्ट्री और टीचर्स को रेस्पॉन्सिव टीचिंग के बारे में समझाया गया।
कार्यक्रम के दौरान हमने रियल टाइम कम्युनिकेशन पर काम किया तथा नए लोगों से बात करना, अपने विचार शेयर करना, अपने मैसेज को उन तक पहुंचना तथा समझने के बारे में सीखा। DCHE इवेंट में बिज़नेस के बारे में डिजिटल स्किल्स के महत्व को समझा हालाँकि इस इवेंट में कम संख्या रहने से निराशा हुई पर अगले इवेंट में ज्यादा संख्या में लोग शामिल हुए। ओवर आल प्रोग्राम से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला जैसे कि अपने व्यव्हार तथा सोच में परिवर्तन ला कर समाज में परिवर्तन लाने एहम भूमिका निभाई जाये।
16 मार्च 2018 को GSW अपनी स्थापना की पहली सालग्रह मना रही है, हम सब इस दिन को सेलिब्रेट करेंगे। मुझे आशा है GSW जल्द ही भरतपुर में लोकप्रिय होगी और लोगों में फील कनेक्ट का भाव पैदा करेगी।