Feel Connected
हम सब मिलकर महान भविष्य ला सकते हैं।
हम सब मिलकर महान भविष्य ला सकते हैं।
GSW अर्थात गौरव शर्मा वेबसाइट का निर्माण Tokyo से भरतपुर में सहयोग व सेवा के लिए अपनेपन की भावना से प्रेरित होकर गौरव शर्मा द्वारा किया गया है। GSW का मुख्य उद्देश्य भरतपुर में इंटरनेशनल नॉलेज को पहुँचाना है। इंटरनेशनल नॉलेज के भरतपुर में उपलब्ध होने पर सभी निवासी तथा ख़ास तौर पर भरतपुर के युवा दुनिया के सबसे विकसित और टेक्नोलॉजी में वर्ल्ड लीडर का दर्जा पाने वाले देश जापान के कल्चर, सोसाइटी, टेक्नोलॉजी तथा बिज़नेस एवं इंडस्ट्री के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
सहयोग से क्या तात्पर्य है ?
सहयोग से मतलब है कुछ बहुत महत्वपूर्ण विषयों जैसे की इंटरनेट इंडस्ट्री, दुनिया में आने वाली चौथी औद्योगिक क्रांति, जापानीज बिज़नेस आदि के बारे में भरतपुर के युवाओं को सचेत करना तथा उन्हें भविष्य में आने वाले अवसरों के बारे में बताना और टोक्यो से ज्ञान के द्वारा आपसी सहयोग प्रदान करना ।
सहयोग से मतलब है कुछ बहुत महत्वपूर्ण विषयों जैसे की इंटरनेट इंडस्ट्री, दुनिया में आने वाली चौथी औद्योगिक क्रांति, जापानीज बिज़नेस आदि के बारे में भरतपुर के युवाओं को सचेत करना तथा उन्हें भविष्य में आने वाले अवसरों के बारे में बताना और टोक्यो से ज्ञान के द्वारा आपसी सहयोग प्रदान करना ।
क्या Tokyo से भरतपुर में सहयोग करना संभव है ?
हाँ यह संभव है ! टोक्यो दुनिया में टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आगे है । इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, हाई स्पीड इंटरनेट सर्विसेज एवं एप्प्स ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी की मदद से भरतपुर में सहयोग कर पाना संभव है।
हाँ यह संभव है ! टोक्यो दुनिया में टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आगे है । इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, हाई स्पीड इंटरनेट सर्विसेज एवं एप्प्स ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी की मदद से भरतपुर में सहयोग कर पाना संभव है।
क्या इस तरह के इंटरनेशनल सहयोग के लिए कुछ सीमाएं है, मतलब यह सेवा फ्री है ?
बिलकुल , GSW आपसी सहयोग और अपनेपन के भाव से बनाई गयी इंटरनेशनल वेबसाइट है और नि:शुल्क है इसको उपयोग करने के लिए आपको किसी भी तरह के भुगतान की जरुरत नहीं है। आप जब चाहें , जहाँ चाहें और किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस पर इसका उपयोग कर सकते हैं।
बिलकुल , GSW आपसी सहयोग और अपनेपन के भाव से बनाई गयी इंटरनेशनल वेबसाइट है और नि:शुल्क है इसको उपयोग करने के लिए आपको किसी भी तरह के भुगतान की जरुरत नहीं है। आप जब चाहें , जहाँ चाहें और किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस पर इसका उपयोग कर सकते हैं।
पिछले 14 महीनो से GSW के 4 प्लेटफार्म एवं वेबसाइट के सेक्शन की डिज़ाइन और डेवलपमेंट का निर्माण कार्य Tokyo,Japan में किया जा रहा है।
For GSW introduction |
How GSW Works |