GSW
  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • Contact
  • Spiritual Definitions
Picture

A Brand Ambassador

Gaurav Sharma - Tokyo,Japan
If you run a business,  You can be a Brand Ambassador
तुम्हारे बिज़नेस का प्रचार और विस्तार करने में कोई भी इतना जोशीला नहीं हो सकता है जितना की तुम हो सकते हो। तुम्हे एहसास है जितना तुम अपने बिज़नेस के बारे में जानते हो अगर किसी को सही ढंग से समझा दिया तो वो आपका कस्टमर बन जायेगा और तुम ये कर सकते हो। ​
Impressed from local to global market
तुम अपने बिज़नेस के खुद ब्रांड एंबेसडर बन सकते हो और लोकल, नेशनल, इंटरनेशनल और यहाँ तक की ग्लोबल लेवल तक आपने बिज़नेस का प्रचार कर सकते हो और अपने प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज सप्लाई करके अपने बिज़नेस का विस्तार भी कर सकते हो। तुम खुद तुम्हारे द्वारा प्रोवाइड या ऑफर किये जाने वाली चीजों के बारे में अपना मैसेज यूजर तक पहुंचा सकते हो, पोटेंशियल यूजर को अपने बिज़नेस की विशेषताओं के बारे में समझा सकते हो, रिलेवेंट कस्टमर को फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन के बेनेफिट्स दिखा सकते हो तथा Buyer को अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते हो।  

कुछ गौर किया ऊपर वाले पैराग्राफ में ? देखो अच्छी तरह से ध्यान दो यह बहुत इम्पोर्टेन्ट और इंटरनेशनल नॉलेज है अगर समझ आ गयी तो अपने बिज़नेस में कमाल कर दोगे। अब ध्यान दो कहीं पर यूजर उपयोग किया है, कहीं पर पोटेंशियल यूजर, कहीं पर Buyer आदि देखा ? और इसी तरीके / सही ढंग की बात का खेल है पूरा। ​
Feel your knowledge and do something great 
पता है में तुम्हे क्यों यह बात समझा रहा हूँ ? क्योंकि बिज़नेस वही करता है जो अपने फील्ड में माहिर होता है, दिगज्ज होता है और जोशीला होता है और इन सब के पीछे जो बहुत बड़ी पावर होती है वो है नॉलेज। यह जो नॉलेज तुम्हारे पास है अपने बिज़नेस की इसलिए में तुम्हे समझा रहा हूँ। अब अगर तुम्हे अपनी नॉलेज को सही तरीके से एक्सप्रेस करना आ गया तो मार्किट को इम्प्रेस कर दोगे और देखोगे कि किसी भी बिज़नेस का जो सबसे बड़ा सपना होता है बिज़नेस को स्टब्लिश करने में पता क्या है ? मर्केट डिमांड और सप्लाई। जिस भी बिज़नेस के लिए यह प्रोसेस क्रिएट हो जाता है वो स्टार्टअप से स्माल बिज़नेस केटेगरी, स्माल से मध्यम केटेगरी, माध्यम से बिग केटेगरी और एक दिन फार्च्यून केटेगरी इसका मतलब पता है सपनो वाला बिज़नेस जब रेवेनुए बिलियन में, खूब सारी प्रोडक्ट्स रेंज, बड़े बड़े क्लाइंट्स, ग्रुप ऑफ़ पैशनेट पीपल एंड समान इंटेलेक्ट वाले लोग साथ में होते है। ​
Knowledge cheers environment
और ये सब पॉसिबल होता है नॉलेज की वजह से तुम्हे एक बात बताता हूँ यहाँ जापान की। शायद तुम अवेयर हों की जापान टेक्नोलॉजी में दुनिया में No. 1 है और जब यहाँ कोई  सेल्स प्रमोशन इवेंट होता है तो पता है यहाँ क्या होता है R&D के साइंटिस्ट को उस इवेंट में असाइन किया जाता है और वो अपनी लैब से वहां आ कर बिज़नेस प्रमोशन में पार्टिसिपेट करते हैं, प्रोडक्ट डेमो तैयार करते है, कस्टमर्स को एक्सप्लनेशन देते है, बिज़नेस इन्क्वायरी जेनरेट करते हों और इवेंट पूरा होने पर सेल्स डिपार्टमेंट के साथ इवनिंग पार्टी, पार्टी आफ्टर पार्टी और एन्जॉय करके फिर से अपनी लैब में चले जाते है।  

क्या समझ पा रहे हो इस बात से ? पार्टी आफ्टर पार्टी ! अरे ये तो सही है पर पर असली चिरसनेस्स की वजह कुछ और है और वो है नॉलेज। अब समझ आयी बात हलके हाथ से की वो जो प्रोडक्ट डेमो तैयार किया गया है उसका एक्सप्लनेशन कोई भी प्रोफेशनल मार्केटिंग मेंबर नहीं दे पायेगा जितना अच्छा की साइंटिस्ट इवेंट्स में आये पोटेंशियल विसिटोर्स को दे पाएंगे। 

फिर से गौर किया ऊपर के पेरा में साइंटिस्ट के साथ कस्टमर का उपयोग किया है और बाद वाले में पोटेंशियल विसिटोर्स समझे ! नहीं !! कोई नहीं अब के लिए थोड़ा ज्यादा हो गया, इतना समझे अब थक गए होंगे, चलो अब बाद में बात करते हैं।

यहाँ टोक्यो में मौसम अच्छा है, देखो एक बार इस इंटरनेशनल बिज़नेस नॉलेज को समझ जाओ अपने बिज़नेस में प्रैक्टिस करो, बिज़नेस को ओवरसीज/इंटरनेशनल बनाओ फिर आना यहाँ, कही टोक्यो के बीचो-बीच कॉफ़ी शॉप में खूब सारी बात करेंगे। तुम्हे पता है टोक्यो, जापान दुनिया का कुछ बड़े बिज़नेस हब में से एक है। 
Picture
​बताओ तुम्हें कौन सी पसंद है
Picture
​Let's enjoy this ice coffee with your hope !!
Just for you
Brand Ambassador > Live with Passion > Live with Spirit
Picture

Get the latest topics, stories, inspirations and contents from GSW.

Subscribe Now
Imagine with GSW > Ideas
Powered by Create your own unique website with customizable templates.
  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • Contact
  • Spiritual Definitions