Q। क्या सत्य का दूसरा पहलू असत्य या झूठ है?
A। इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए अन्य धारणाओं के दूसरे पहलुओं जैसे कि सही का ग़लत, वास्तविक का अवास्तविक, सच का झूठ तथा सत्य के दूसरे पहलू जिसे की मिथ्या के द्वारा समझा जाता है ; पर विचार किया जा सकता है ।
A। इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए अन्य धारणाओं के दूसरे पहलुओं जैसे कि सही का ग़लत, वास्तविक का अवास्तविक, सच का झूठ तथा सत्य के दूसरे पहलू जिसे की मिथ्या के द्वारा समझा जाता है ; पर विचार किया जा सकता है ।
Q। सत्य क्या है?
A। सत्य एक अद्वितीय व पूर्ण स्रोत है । एक ऐसा स्त्रोत जिस पर सृष्टि में उपस्थित सारे अस्तित्व अपनी मौजूदगी को बनाए रखने के लिए निर्भर होते हैं किंतु यह स्त्रोत किसी पर निर्भर नही होता । सत्य अपनेआप में पूर्णरूपेण स्वतंत्रत स्त्रोत है ।
A। सत्य एक अद्वितीय व पूर्ण स्रोत है । एक ऐसा स्त्रोत जिस पर सृष्टि में उपस्थित सारे अस्तित्व अपनी मौजूदगी को बनाए रखने के लिए निर्भर होते हैं किंतु यह स्त्रोत किसी पर निर्भर नही होता । सत्य अपनेआप में पूर्णरूपेण स्वतंत्रत स्त्रोत है ।
ईश्वर तथा परम सत्य की धारणा
आध्यात्मिक जीवन > सृष्टि > अध्यात्मवाद की तैयारी > ईश्वर तथा परम सत्य की अवधारणा > सत्य से सम्बंधित सवाल जवाब