GSW
  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • Contact
  • Spiritual Definitions

मन तथा इंप्रेशन

जब हम किसी से इम्प्रेस्सेड हो जाते है तो हम उससे कनेक्ट भी हो जाते है, हमारा उससे लगाव हो जाता है और हमारा मन जब चाहे इस कनेक्शन को एक्सेस करके उस लगाव को अनुभव भी कर सकता है। 
किसी से इम्प्रेशन होने के बाद जैसे जैसे नंबर ऑफ़ इंटरेक्शन बढ़ते जाते है तो हमारे इम्प्रैशन और ज्यादा होते जाते है। पर्याप्त इम्प्रैशन होने के बाद हम उस पर्सन से लगाव महसूस करने लग जाते है, लगाव से हमें आशा वादिता विचार मजबूती देते है और मन के द्वारा हम अनुभव करना प्रारम्भ करते है। 

अब यहाँ बात आती है की हम कैसे किसी पर्सन को कांटेक्ट करते है, उसके बारे में महसूस करते है, उसका एहसास करते है और यहाँ तक की हायर लेवल के इम्प्रैशन होने की कंडीशन में बिना फिजिकल प्रजेंस के उसका होने का भी अनुभव कर लेते है। 

देखो हो क्या रहा है की जिस भी पर्सन के बारे में तुम सोच विचार कर रहे हो इसका मतलब है उसकी इमेज तुम्हारे पास है पास होने का मतलब सिर्फ फ़ोन में ही नहीं होता यहाँ मन के सन्दर्भ में इमेज पास होने का मतलब है कि आपके चित में उस पर्सन के इम्प्रैशन स्टोर हैं और आध्यात्म साइंस में इसका टेक्निकल प्रोसेस यह होता है कि इमेज के साथ उस पर्सन की चेतना वहां आपके अंदर भी और स्वम् उस पर्सन के अंदर भी है। 

अब यहाँ से मन का काम आसान हो जाता है और वो तुम्हारे चित में स्टोर चेतना और उस पर्सन की चेतना को को ब्रिज की तरह उपयोग करना शुरू कर देता है और जब चाहे उस पर्सन से कंटेंट कर सकता है और अनुभव भी कर सकता है। 
जीवन   →
जिंदगी से जुड़े सारे सवालों, शंकाओं तथा इंसानों के जीवन के सारे पहलुओं का आध्यात्मिक ज्ञान यहाँ उपलब्ध है।
जीवन का परिचय
Consciousness > Conscious & Consciousness > मन तथा इंप्रेशन
Powered by Create your own unique website with customizable templates.
  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • Contact
  • Spiritual Definitions