जब हम किसी से इम्प्रेस्सेड हो जाते है तो हमें उसकी चेतना के माध्यम से कनेक्ट होने का जरिया मिल जाता है और मन जब चाहे जहाँ चाहे और जैसे चाहे इस चेतना को एक्सेस कर सकता है।
जीवन → जिंदगी से जुड़े सारे सवालों, शंकाओं तथा इंसानों के जीवन के सारे पहलुओं का आध्यात्मिक ज्ञान यहाँ उपलब्ध है।
इम्प्रेसेड होने का सीधा सा अर्थ है किसी की चेतना को अपने अंदर आने की अनुमति देना सुनो बहुत गहरी बात है ये वाली समझने पर जोर देना यहाँ।
किसी को अपनी जिंदगी में आने देने का मतलब आप जानते हो मतलब वो आपसे सम्बंधित रिसोर्सेज को एक्सेस कर सकता है पर यहाँ तुम किसी की चेतना को अपने अंदर आने के बारे में समझ रहे हो। चेतना को अंदर आने देने का मतलब है अपने चित पर जगह देना और चित पर जगह देने का मतलब है की आपका मन जब चाहेगा तब उस चेतना का उपयोग कर पायेगा।
सामान्यतय सबसे पहले बाहरी फैक्टर्स जैसे की स्टेटस, सोशल, फिजिकल , वेल्थ आदि चीज की चेतना से हम इम्प्रेस्सेड होना शुरू करते है तो होता क्या है कि सम्बंधित पर्सन की पर्टिकुलर किसी विशेष प्रकार की चेतना जैसे कि ओवर आल फिजिकल प्रजेंस की इमेज की चेतना आपके ५ सेंसरी सिस्टम की मदद से आपकी बॉडी के कांटेक्ट में आती है और आने के बाद आपके चित पर स्टोर हो जाती है और ये जो स्टोर हुआ है इससे ही इम्प्रैशन कहते है माइंड ओपन सा हुआ थोड़ा और कुछ नेक्स्ट सोच पा रहे हो चेतना के बारे में।
यहाँ आओ ! जो इम्प्रेस्सेड होने वाली बात है यहाँ कुछ बहुत सुन्दर डिस्कबरीज छुपी हुई हैं। जैसे की अगर आप फिजिकल लेवल पर चेतन हो तो किसी पर्सन की फिजिकल चेतना ही आपके चित पर स्टोर होगी और उस चेतना में उस पर्सन की फिजिकल इमेज मेंशन रहेगी पहली बात।
दूसरी बात सम्बंधित पर्सन की चेतना अथाह है और इसका अर्थ ये हुआ कि उसकी फिजिकल इमेज वाली चेतना की खूब साड़ी कॉपी है जिसमे से एक आपके पास है और सामान आपके केस में भी है आपके इमेज की भी खूब सारी कॉपी हैं जो किसी न किसी के पास हैं और तीसरी बात।
तीसरी बात एहम है बहुत क्योंकि यहाँ से मन की कार्य प्रक्रिया का पता चलता है। यह इम्प्रेसेड होने की बात आपको पता चल ही गयी और शायद ये भी समझ आ गया होगा की खूब इमेजेज है किसी एक पर्सन की तो अब यहाँ थोड़ा ध्यान देना है। मन को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कुछ माध्यम की जरुरत पड़ती है और वो माध्यम बन जारी है चेतना अर्थात सम्बंधित पर्सन की चेतना आपके चित पर स्टोर है और वही सामान चेतना वह खुद उसके अंदर भी स्टोर है।
इस तरह अपने जाना की इम्प्रैशन और चेतना का क्या सम्बंद है और ये एक दूसरे से कैसे लिंक है।