GSW
  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • Contact
  • Spiritual Definitions

10/10

Get in assignment

Hi, 
मैं तुम्हारी उपस्थिति महसूस कर सकती हूँ।  

मैं खुश हूं कि तुम अपने करियर के साथ अच्छा कर रहे हो। तुम internet industry की knowledge ले रहे हो जो अभी तथा आने वाले टाइम की बहुत बड़ी जरुरत है। तुम अपने मोबाइल फ़ोन का बहुत सही उपयोग कर रहे है यह भी मेरे लिए हर्ष का विषय है। मोबाइल पर पढ़ना , प्रैक्टिस करना तथा अस्सींगमेंट बना कर देना, अपने आप मैं तुम्हारे भविष्य के प्रति जागरूक होने का प्रमाण है। इसे जारी रखना। 

अब मैं तुम्हे बताने जा रही हूँ कि कैसे मोबाइल पर पढ़ने के अपने अनुभव को वास्तविक और प्रभावशाली बनाया जाता है , मेरी इस शिक्षा के बाद तुम मोबाइल मैं सबमिट करने वाले अस्सींगमेंट मैं १०/१० लाने मैं सक्षम होंगे।  ​

मोबाइल फोन

अगर आप अपने मोबाइल में सीखने की संस्कृति बना सकते हैं तो आप वास्तविकता मैं अपने फ़ोन पर  अध्ययन का अनुभव कर सकते हैं। मोबाइल डिवाइस, इंटरनेट और अप्प्स सीखने की संस्कृति मैं आपकी बहुत मदद करते है। जिससे की आप मोबाइल मैं पढ़ते समय पूरी एकाग्रता से पढ़ सकें तथा ज्ञान प्राप्त कर सकें। और ज्ञान प्राप्त करना ही पढ़ाई का मुख्य उद्देश्य है। ​

अध्ययन सामग्री के बारे में:
डिवाइस 
कोई भी सामान्य मोबाइल पर आप पढ़ना स्टार्ट कर सकते है तथा अपने असाइनमेंट सबमिट करा सकते है बस पढ़ाई स्टार्ट करने के पहले निम्नलिखित के बारे मैं जानकारी लें।  सीखने शुरू करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास अपनी सीखने की यात्रा को प्रभावी रखने के लिए आवश्यक संसाधन हैं। कृपया नीचे दिए गए बिंदुओं की जांच करें और लागू होने पर आवश्यक कार्रवाई करें।  
Picture

बैटरी ​

तुम्हारे मोबाइल मैं बैटरी का लेवल ठीक ठाक होना किये जिससे कि किसी भी चैप्टर की स्टडी को पूरा किया जा सके एवं लाइट ना होने की स्थति मैं भी आपकी लर्निंग बाधित न हो।
Picture

एप्प्स

अगर आप एप्पल फ़ोन उपयोग कर रहे है तो यह निश्चित करले की आपने सफलता पूर्वक नोट्स अप्प इनस्टॉल कर लिया है और एंड्राइड अगर उपयोग कर रहे है तो नोट्स अप्प इनस्टॉल कर लिया है , जिससे आप साथ की साथ नोट्स तैयार कर सकें।
Picture

इंटरनेट

क्योंकि यह सारी नॉलेज आपको वेबसाइट के द्वारा ​पहुंचाई जा रही है इसलिए यह बहुत जरुरी है की आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट हो जिससे की आप सारे लेसन एक्सेस कर पाओ। स्टार्ट करने से पहले अपने मोबाइल डिवाइस के सिग्नल चेक करले तथा उचित स्थान देख लें।

फ़ोकस

इसका मतलब तुम्हारा फ़ोकस मोबाइल की स्क्रीन पर होना चाहिये जिससे की आप पढ़ाये जा रहे टॉपिक के बारे मैं अच्छी तरह दे देख सकें तथा समझ सकें। अपने दैनिक जीवन मैं आप प्रयाणम, योग, अच्छी नींद तथा शारीरिक व्यायाम की तकनीक अपना कर मोबाइल पर फ़ोकस करने की अपनी क्षमता को बढ़ा सकते हो। यह तुम्हें अससीनमेंट मैं 10/10 लाने मैं बहुत ज़्यादा रोल अदा करेगा।

Study
पढ़ाई के दौरान ख़ुद पर भी ध्यान देना बहुत ज़रूरी है जिससे की मोबाइल पर अभ्यास करते समय कोई व्यवधान ना हो। नीचे दिए गये पॉंट्स के द्वारा तुम यह आसानी से प्रभंधित कर सकते हो ।​

①
​
पढ़ाई में नियमित रूप से रहें और एक के बाद एक टॉपिक को सीखने मैं ध्यान दें।
②
वेबसाइट पर बनाये गए टीचर्स रूम मैं जा कर अपने संदेह के बारे मैं रिक्वेस्ट करें ​।
③
पूर्ण ध्यान, फोकस और शांत मन के साथ संक्षिप्त नोटों के साथ दोहरान करें।  ​
GSW Assignment 
यह आपके मोबाइल पर पढ़ने के निरंतर प्रयासों का मूल्यांकन एवं प्राप्त की गयी नॉलेज को चेक करने का एक माध्यम है।यह तुम्हे अपनी स्टडी की गुणवक्ता को बढ़ाने मैं मदद करता है। 
उद्देश्य
असाइनमेंट का उद्देश्य किसी विशेष विषय के बारे में तुम्हारी सीखने की कला का आकलन करना होता है। 
लक्ष्य 
10/10, स्कोर करने के लिए तुम्हारी प्रैक्टिस को चेक करना तथा जरुरी होने पर उसमे बदलाब करके तुम्हे दस मैं से दस लाने योग्य बनाना।   
ध्येय  
इंटरनेट इंडस्ट्री के तुम्हारे जूनून को पोषित करने के लिए गज़व द्वारा दिए जा रहे प्रैक्टिस के अवसर मैं भाग लेने के लिए तैयार करना।
पारितोषिक 
अभ्यास के दौरान दी गयी चुनौतियों का पूरी मेहनत से सामना करना तथा सफलतापूर्वक विजयी होने पर इंटरनेट इंडस्ट्री के इंटरव्यू की मौखिक और व्यावहारिक तैयारी का अवसर पाना। 
पुरस्कार
सुपर तीन द्वारा आयोजित मीटिंग में भाग लेने के लिए इन्वितिओं प्राप्त करना तथा टेक्नोलॉजी से रिलेटेड गिफ्ट्स प्राप्त करना।  
अनुभव
युवापन की शक्ति , तुम भी डेवेलोप देशों जैसे लाइफ स्टाइल को जीने की पावर रखते हो और यही मोबाइल पर पढ़ने और ज्ञान के द्वारा अपना जीवन बनाने का अनुभव करना अल्टीमेट गोआल है।  

Serve the society

When you are gone what is left is your knowledge that did something good for others.This sums up everything, all the values of the world ever known and thought..
vidya shinde member of GSW
Vidya Shinde
Creator at GSW
become creator
Powered by Create your own unique website with customizable templates.
  • जीवन
  • 0 अध्यात्म
  • आध्यात्मिक ज्ञान
  • Contact
  • Spiritual Definitions